Friday, November 14, 2025

National

spot_img

परांबा मां के दरबार में बही भक्ति रस की धारा

बृजेश त्रिवेदी

खण्डार शहर की हरिओम कालोनी स्थित परांबा पार्वती मैया के दरबार में श्यामा श्याम संकीर्तन मण्डल द्वारा हरे राम संकीर्तन की भक्ति रस की धारा बही जिसमें कलाकारो ने एक से बढकर एक प्रस्तुति देकर सम्पूर्ण पाण्डाल में बैठे श्रृद्धालुओं को भाव विभोर कर झूमने और नाचने को विवश कर दिया यह आयोजन शहर के पूर्व सरपंच एवं निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष हंसराज बैरवा के द्वारा मन्दिर स्थापना दिवस की वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में रखा गया सम्पूर्ण मंदिर को लाईटिंग एवं फूलों से सजाया गया और भोलेनाथ एवं पार्वती मैया की फूल बंगला झांकी सजाई गयी जिसका रात्रि में नजारा अद्भुत था। आयोजन के अंत में निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष हंसराज बैरवा एवं उनकी धर्म पत्नि पूर्व सरपंच सुशीला बैरवा ने श्यामा श्याम संकीर्तन मण्डल के संचालक जगदीश चेंचुडिया जो 18 वर्ष से नित्य चलने वाले हरे राम संकीर्तन को चला रहे उनका दुपट्टा माला व साफा पहना कर सम्मान किया गायक कलाकारो में रामावतार गुर्जर राधारमण वैष्णव, जुगल हरदेनिया, दिनेश सैन व संगीता तिवाडी़ मौजूद रहे जबकि ढोलक पर बृजेश त्रिवेदी, भरत दुबे और नारायण बैरवा रहे सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष शामिल हुए और कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

International

spot_img

परांबा मां के दरबार में बही भक्ति रस की धारा

बृजेश त्रिवेदी

खण्डार शहर की हरिओम कालोनी स्थित परांबा पार्वती मैया के दरबार में श्यामा श्याम संकीर्तन मण्डल द्वारा हरे राम संकीर्तन की भक्ति रस की धारा बही जिसमें कलाकारो ने एक से बढकर एक प्रस्तुति देकर सम्पूर्ण पाण्डाल में बैठे श्रृद्धालुओं को भाव विभोर कर झूमने और नाचने को विवश कर दिया यह आयोजन शहर के पूर्व सरपंच एवं निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष हंसराज बैरवा के द्वारा मन्दिर स्थापना दिवस की वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में रखा गया सम्पूर्ण मंदिर को लाईटिंग एवं फूलों से सजाया गया और भोलेनाथ एवं पार्वती मैया की फूल बंगला झांकी सजाई गयी जिसका रात्रि में नजारा अद्भुत था। आयोजन के अंत में निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष हंसराज बैरवा एवं उनकी धर्म पत्नि पूर्व सरपंच सुशीला बैरवा ने श्यामा श्याम संकीर्तन मण्डल के संचालक जगदीश चेंचुडिया जो 18 वर्ष से नित्य चलने वाले हरे राम संकीर्तन को चला रहे उनका दुपट्टा माला व साफा पहना कर सम्मान किया गायक कलाकारो में रामावतार गुर्जर राधारमण वैष्णव, जुगल हरदेनिया, दिनेश सैन व संगीता तिवाडी़ मौजूद रहे जबकि ढोलक पर बृजेश त्रिवेदी, भरत दुबे और नारायण बैरवा रहे सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष शामिल हुए और कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES