झुंझुनू, 13 नवम्बर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र यादव ने बुधवार को पंचायत समिति झुन्झुनू के अधीनस्थ ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत दोरासर में विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत राजस्व ग्राम खतेहपुरा में शहीद श्रीराम गावड़िया रा.उ.मा.वि. खतेहपुरा में कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा मनरेगा योजना के तहत रा.उ.प्रा.वि. मेघवाल बस्ती दोरासर में पौधषाला निमार्ण कार्य, वन विभाग नर्सरी दोरासर का निरीक्षण किया गया। यादव द्वारा वन विभाग नर्सरी दोरासर का निरीक्षण के दौरान मौके पर श्रमिक उपस्थित नही पाए गए और वहां पर मौजूद गार्ड द्वारा गुमराह करने की कोशिश करने पर संबंधित कर्मचारी व वहां पर मौजूद गार्ड के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत दोरासर के ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत में स्वच्छता के संबंध में सख्त निर्देश दिये गये।
ग्राम पंचायत कुलोद कलां में सीईओ ने निरीक्षण ने मनरेगा योजना के तहत राजस्व ग्राम अजाड़ी खुर्द ,संजय काॅलोनी चारागाह भूमि में चारागाह विकास व वृक्षारोपण कार्य, ग्राम अजाड़ी खुर्द के शमशान भूमि में पंचायत पौधषाला विकसित करना ,विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत रा.उ.मा.वि. अजाड़ी खुर्द में कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की और समस्त कार्यो की स्थिति व गुणवत्ता की जांच की जिसमें समस्त कार्यों को समय पर पूर्ण करने और गावं में बनी नालियों, सड़कों, राजकीय भवनों, आम चैक, और समस्त ग्राम में स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम को स्वच्छ बनाने के निर्देश दिये।
ग्राम पंचायत पातुसरी में निरीक्षण के दौरान मनरेगा योजना तहत आंगबाड़ी केन्द्र में पौधशाला विकसित करना ,प्रधानमंत्राी आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का निरीक्षण किया गया। विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत रा.प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पातुसरी में अतिरिक्त वार्ड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। ग्राम पातुसरी में सड़क पर पानी भरा हुआ मिला जिसके संबंध में ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच को पानी भराव को रोकने के लिए सख्त आदेश दिया और स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायत में कहीं भी गन्दगी नही होने के आदेश दिये। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियंता विजेंद्र सिंह ढाका, विकास अधिकारी सीताराम, समन्वयक श्याम प्रकाश एवं अन्य जिला स्तरीय व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।




