संवाददाता : सुरेश सैनी
बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन, झुन्झुनू में जिला पुलिस के अधिकारी/कार्मिकों की संपर्क सभा ली गई। जिसमें थाना, रिजर्व पुलिस लाईन, सीओ/एसपी कार्यालय, आरएसी, अधिकारियों / कर्मचारियों ने भाग लिया।
संपर्क सभा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना गया तथा उनके निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारियों एवं जवानों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई एवं मिठाई वितरित कर उनके मनोबल को बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि “त्योहारों पर ड्यूटी के दौरान जनता की सुरक्षा और शांति बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और यह पुलिस के प्रत्येक सदस्य के समर्पण से ही संभव है।”
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस, श्री फूलचंद मीणा आरपीएस, अति. पुलिस अधीक्षक, त्वरित अनुसंधान सैल झुन्झुनू, श्री हेमंत कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक, सिकाऊ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




