संवाददाता : महेश पांडुरंग शेंडे
आष्टी से कुछ दुर सड़क मार्ग से होकर चौडमपल्ली में स्थित माता महाकाली का मंदिर हैं । साल भर निरंतर भाविक लोग श्रद्धाभाव से आसपास के गाव के साथ अन्य राज्य से लोगों माता महाकाली के चरनो में नतमस्तक होकर दर्शन के लिए आते है । देर रात कार्यक्रम पूर्ति होते समय रात के अंधेरे असुविधा बिना लाईट के लोगों को हो रहे परेशानी और रात के समय माता के दर्शन करने के लिए भक्तजन हो रही असुविधा को देख यूवा कार्यकर्ता आयुष संजय पंदीलवार भावुक हो गये । जनसेवा ही मानवता धर्म इस सोच के साथ आमजन के सुविधा के लिए सोलर एनर्जी की व्यवस्था कर सद्भावना के साथ एक कदम जनहित में कार्यपूर्ती कर माता महाकाली मंदीर के पास निस्वार्थ भाव से सेवा कर माता के चरणों में नमन कर लोगों की सुख समृद्धी के लिए प्रार्थना की |




