Friday, November 14, 2025

National

spot_img

नाहरसिंघानी में झगडा करने वाले पिता – पुत्र को किया गिरफ्तार

संवाददाता: सुरेश सैनी

    बृजेश ज्‍योती उपाध्‍याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के निर्देशानुसार, श्री देवेन्द्र सिंह RPS अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक, जिला झुंझुनूं के मार्गदर्शन तथा श्री राजवीर सिंह RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सह वृताधिकारी वृत नवलगढ के सुपरविजन में पुलिस थाना मुकुन्दगढ पर थानाधिकारी श्री ताराचंद उप निरीक्षक के नेतृत्‍व में पिता पुत्र द्वारा आपस झगडा करने की इतला पर कार्यवाही करते हुए राजकुमार व राकेश उर्फ प्रहलाद को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। 

International

spot_img

नाहरसिंघानी में झगडा करने वाले पिता – पुत्र को किया गिरफ्तार

संवाददाता: सुरेश सैनी

    बृजेश ज्‍योती उपाध्‍याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं के निर्देशानुसार, श्री देवेन्द्र सिंह RPS अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक, जिला झुंझुनूं के मार्गदर्शन तथा श्री राजवीर सिंह RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सह वृताधिकारी वृत नवलगढ के सुपरविजन में पुलिस थाना मुकुन्दगढ पर थानाधिकारी श्री ताराचंद उप निरीक्षक के नेतृत्‍व में पिता पुत्र द्वारा आपस झगडा करने की इतला पर कार्यवाही करते हुए राजकुमार व राकेश उर्फ प्रहलाद को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। 

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES