यह यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे स्थित महादेव मंदिर तक पहुंची। पूरे मार्ग में भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था।यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयकारों के साथ नगर को शिवमय कर दिया। डोल नगाड़ों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कावड़ यात्रा का विशेष आकर्षण बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। उन्होंने श्रद्धालुओं का हर्षोल्लास से अभिनंदन किया और महादेव मंदिर में पहुंचकर कावड़ियों ने जलाभिषेक किया और शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित कर भोलेनाथ से सुख-समृद्धि की कामना की।
यात्रा मार्ग को रंग-बिरंगे तोरण द्वारों, भगवा झंडियों और फूलों से सजाया गया था। महिलाओं ने मंगलगीत गाए और रास्ते में भक्तों को जलपान व फलाहार वितरित किए। युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला जो पूरे रास्ते “बोल बम”, “जय भोले” और “शिव शंकर की जय” के नारों से वातावरण को गुंजायमान करते रहे।




