रिपोर्ट – नवल तिवारी
बांदा। जनपद में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने कहर ढा दिया। बिसंडा थाना क्षेत्र के पिपरिखेरवा गांव में शुक्रवार सुबह बारिश के कारण एक मकान भरभराकर गिर गया। इस हादसे में 9 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी 7 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों ने रेस्क्यू शुरू किया। मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकालकर तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित किया।
जिलाधिकारी जे. रिभा स्वयं जिला अस्पताल पहुँचीं, परिजनों से मिलकर दुख साझा किया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन द्वारा आपदा राहत कार्य जारी है और प्रभावित परिवार को सरकारी मदद उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
बाइट – सौरभ सिंह, क्षेत्राधिकारी बबेरू
“घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुँचा। सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है। परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।”




