आष्टी: पूर्व जिला परिषद सदस्य रूपाली पंदिलवार एवं समाजसेवी ठेकेदार संजय पंदिलवार के चैतन्य निवास पर पिछले दस वर्षों से निरंतर महालक्ष्मी देवी की स्थापना कर, उनकी भक्तिभाव से पूजा-अर्चना कर एवं सामाजिक प्रतिबद्धता का निर्वहन करते हुए महालक्ष्मी पूजा की परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। इस अवसर पर सोमवार, 1 सितंबर को घटस्थापना एवं महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं में किया जाएगा।क्षेत्र से हजारों सुहासिनी एवं उनके परिवार के सदस्य महालक्ष्मी के दर्शन हेतु आते हैं और दिन भर कतार में खड़े होकर पूजा-अर्चना करते हैं। सोमवार, 1 सितंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच घटस्थापना, आरती एवं दर्शन, महालक्ष्मी के विधिवत दर्शन होंगे। महाप्रसाद का वितरण शाम 5 बजे से शुरू होगा।क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इससे सभी धर्मों में समानता, भाईचारा, एकता और सद्भाव की भावना जागृत हो रही है और महालक्ष्मी पूजा के माध्यम से पंदिलवार परिवार का निर्माण हो रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता संजय पंदिलवार, जिला परिषद् की पूर्व सदस्य रूपाली पंदिलवार, अमोल पंदिलवार, प्रफुल पंदिलवार, दीपक पंदिलवार, मधुकर पंदिलवार, आयुष पंदिलवार आदि, रिश्तेदारों, मित्रों और परिवार के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं।इस पावन अवसर परं सभी को शुभेच्छा ।





