महेश कुमार माली
छोटी सादड़ी संपूर्ण भारतवर्ष में नवरात्रि की समाप्ति के साथ ही माता अपने परम स्थान पर पहुंचेंगी । भक्तों द्वारा माता की महा आरती की, भोग लगाया और माता से अपने सभी गलतियों की माफी मांग, सभी के जन कल्याण हेतु प्रार्थना की। माता के चरण कमल को नमन कर माता से पुन: आगमन करने की कामना के साथ विदाई दी । छोटी सादड़ी कल्याणी दरबार से दुर्गा सप्तशती के पाठक पंडित श्री दिनेश जी शर्मा द्वारा माता को अंतिम प्रणाम कर जनकल्याण की कामना की | पंडित श्री दिनेश जी लंबे समय से मां भगवती के सेवक रहे हैं और उन पर मां भगवती का आशीष है जिससे वह कुंडली, आयुर्वेद चिकित्सा, आध्यात्मिक ज्ञान जैसे कई गुना से परिपूर्ण हुए हैं। प्रतिवर्ष नवरात्रि उन्हें मां भगवती के चरणों के और भी समीप ले जाकर खड़ा कर देती है मां जगदंबा के आशीर्वाद से वह कई लोगों के कष्टों का निवारण कर चुके हैं और भविष्य में भी मां भगवती के आशीष से जनकल्याण करते रहेंगे। आध्यात्मिक क्षेत्र में वह एकमात्र दक्षिण काली साधक भी है जो हर किसी साधक के बस की बात नहीं है । पंडित श्री दिनेश जी परमार्थ में विश्वास रखते हैं।




