असलेखा चौरिया
छिंदवाड़ा न्यूज़/ पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के द्वारा थाना प्रभारी देहात गोविंद राजपूत ने पुलिस टीम गठित कर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों की धर पकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत मुखबिर तंत्र के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है थाना प्रभारी देहात एवं उनके अधीनस्थ स्टाफ को दिनांक 4.11.25 को आरक्षक सौरभ बघेल आरक्षक बृजेश पाल के कस्बा में जुर्म जरायम पतासाजी करने रवाना हुआ था गांगीवाडा रिंग रोड पर मुखबिर से सूचना मिली कि गुलाबरा छिंदवाड़ा का रहने वाला प्रकाश उर्फ गुड्डा पिता अनु उईके उम्र 48 साल जो दुबला पतला कदकाटी का है गुलाबी रंग की शर्ट और सफेद पेंट पहना हुआ है अपने पास सफेद कलर के थेले में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर पोआमा बस्ती पानी टंकी के नीचे खड़ा है और गांजा बेचने की फिराक में है थाना प्रभारी देहात गोविंद राजपूत अपने अधीनस्थ स्टाफ से दबिश दिलवाकर आरोपी प्रकाश उर्फ गुड्डा को अभीरक्षा में लेकर उसके पास से 500 ग्राम गांजा जप्त किया आरोपी द्वारा बताया गया कि यह मादक पदार्थ नागपुर से नागपुर का रहने वाला मोहित मौरे छिंदवाड़ा की रिंग रोडपर लाकर देता था फिर आरोपियों से छिंदवाड़ा के अलग-अलग स्थान में बेचता था देहात पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 50/2025 धारा 8/20 29 NDps एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है प्रकरण में फरार आरोपी मोहित मोरे निवासी नागपुर का फरार है जिसकी तलाश हेतू देहात थाना पुलिस की अलग-अलग टीम में संभावित स्थानों पर दबिश देकर तलाश कर रही है निरीक्षक गोविंद राजपूत सहायक उप निरीक्षक संदीप राजपूत प्रधान आरक्षक मंगल सिंह आरक्षक सौरभ बघेल बृजेश पाल साइबर सेल से नितिन रघुवंशी आदित्य रघुवंशी की भूमिका रही।




