Friday, November 14, 2025

National

spot_img

संकुल प्राचार्य ने प्राथमिक संकुल प्राचार्य ने प्राथमिक विद्यालय चिराखान का किया ओचक निरीक्षण

जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी

चिराखान। संकुल प्राचार्य दुलीचन्द सेहते द्वारा शुक्रवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय चिराखान विकासखंड बदनावर का ओचन निरीक्षण किया गया। जिसमें स्कूल संबंधी जानकारी ली गई एवं स्कूली बच्चों से भी पढ़ाई के संबंध में चर्चा की गई । कक्षा तीसरी एवं पांचवी के छात्र-छात्राओं से किताब पढाई एवं सवाल पुछे जिसमे बच्चो द्वारा सही जवाब दिया गया।जिसे देखकर खुशी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य जिसमें संस्था प्रधान मोतीलाल मारू बगैर सूचना के अनुपस्थित मिले एवं छात्र संख्या भी बहुत कम पाई गई जिस पर संकुल प्राचार्य ने नाराजगी व्यक्त की एवं विद्यालय प्रांगण में शिक्षक सूची त्रुटि पूर्ण पाई गई जिस पर विभाग एवं जनता को गुमराह किया जा रहा है उन्होंने विद्यालय स्टाफ संचालन व्यवस्था से नाखुश एवं नाराजगी व्यक्त की गई उन्होंने प्राथमिक विद्यालय भवन के बरामदे की जीव सेवा हो चुकी एवं आदि गिरी हुई छत को देखा एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं डिस्मेंटल की कार्रवाई की मांग की गई एवं उपस्थित शिक्षकों को समय पर स्कूल आने का आदेश दिया।

आज हमने प्राथमिक विद्यालय चिराखान का निरीक्षण किया जिसमें शाला प्रधान मोतीलाल मारू अनुपस्थित मिले एवं अन्य कई छुट्टियां मिली जिसका मौका पंचनामा बनाया गया है जिस पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

International

spot_img

संकुल प्राचार्य ने प्राथमिक संकुल प्राचार्य ने प्राथमिक विद्यालय चिराखान का किया ओचक निरीक्षण

जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी

चिराखान। संकुल प्राचार्य दुलीचन्द सेहते द्वारा शुक्रवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय चिराखान विकासखंड बदनावर का ओचन निरीक्षण किया गया। जिसमें स्कूल संबंधी जानकारी ली गई एवं स्कूली बच्चों से भी पढ़ाई के संबंध में चर्चा की गई । कक्षा तीसरी एवं पांचवी के छात्र-छात्राओं से किताब पढाई एवं सवाल पुछे जिसमे बच्चो द्वारा सही जवाब दिया गया।जिसे देखकर खुशी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य जिसमें संस्था प्रधान मोतीलाल मारू बगैर सूचना के अनुपस्थित मिले एवं छात्र संख्या भी बहुत कम पाई गई जिस पर संकुल प्राचार्य ने नाराजगी व्यक्त की एवं विद्यालय प्रांगण में शिक्षक सूची त्रुटि पूर्ण पाई गई जिस पर विभाग एवं जनता को गुमराह किया जा रहा है उन्होंने विद्यालय स्टाफ संचालन व्यवस्था से नाखुश एवं नाराजगी व्यक्त की गई उन्होंने प्राथमिक विद्यालय भवन के बरामदे की जीव सेवा हो चुकी एवं आदि गिरी हुई छत को देखा एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं डिस्मेंटल की कार्रवाई की मांग की गई एवं उपस्थित शिक्षकों को समय पर स्कूल आने का आदेश दिया।

आज हमने प्राथमिक विद्यालय चिराखान का निरीक्षण किया जिसमें शाला प्रधान मोतीलाल मारू अनुपस्थित मिले एवं अन्य कई छुट्टियां मिली जिसका मौका पंचनामा बनाया गया है जिस पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES