बृजेश त्रिवेदी
खण्डार शहर की हरिओम कालोनी स्थित परांबा पार्वती मैया के दरबार में श्यामा श्याम संकीर्तन मण्डल द्वारा हरे राम संकीर्तन की भक्ति रस की धारा बही जिसमें कलाकारो ने एक से बढकर एक प्रस्तुति देकर सम्पूर्ण पाण्डाल में बैठे श्रृद्धालुओं को भाव विभोर कर झूमने और नाचने को विवश कर दिया यह आयोजन शहर के पूर्व सरपंच एवं निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष हंसराज बैरवा के द्वारा मन्दिर स्थापना दिवस की वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में रखा गया सम्पूर्ण मंदिर को लाईटिंग एवं फूलों से सजाया गया और भोलेनाथ एवं पार्वती मैया की फूल बंगला झांकी सजाई गयी जिसका रात्रि में नजारा अद्भुत था। आयोजन के अंत में निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष हंसराज बैरवा एवं उनकी धर्म पत्नि पूर्व सरपंच सुशीला बैरवा ने श्यामा श्याम संकीर्तन मण्डल के संचालक जगदीश चेंचुडिया जो 18 वर्ष से नित्य चलने वाले हरे राम संकीर्तन को चला रहे उनका दुपट्टा माला व साफा पहना कर सम्मान किया गायक कलाकारो में रामावतार गुर्जर राधारमण वैष्णव, जुगल हरदेनिया, दिनेश सैन व संगीता तिवाडी़ मौजूद रहे जबकि ढोलक पर बृजेश त्रिवेदी, भरत दुबे और नारायण बैरवा रहे सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष शामिल हुए और कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।




