संवाददाता :जीवा प्रजापति
10 नवंबर। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बाड़मेर जिले में निरंतर कार्रवाई जारी है।
जिला परिवहन अधिकारी अक्षय विष्णोई ने बताया कि प्रवर्तन उड़न दस्तों द्वारा 9 नवंबर तक 164 चालान बनाए गए, जिन पर कुल 9.21 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इनमें से 13 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 2.04 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया।
अभियान के दौरान लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम और कार्यशालाएं भी आयोजित की गईं।
8 नवंबर को उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय, यातायात बाड़मेर में आयोजित कार्यक्रम में 36 व्यक्तियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
वहीं रविवार को चौहटन चौराहा पर निजी बस ऑपरेटर्स के लिए आयोजित कार्यशाला में 57 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण लिया।
परिवहन अधिकारी ने बताया कि 4 से 9 नवंबर के बीच नियम विरुद्ध वाहन संचालन करने वाले 311 चालकों को लाइसेंस निलंबन के नोटिस जारी किए गए।
इसके अलावा, विभाग के उड़न दस्तों द्वारा 40 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए, जिससे रात्रिकालीन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।




