सुरेश सैनी
झुंझुनूं, 10 नवंबर। जिले में बाल विवाह को रोकने हेतु चलाये जा रहे “हमारी पहल” अभियान की शुरुआत सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग द्वारा की गई । यह अभियान गर्ल्स नॉट ब्राइड्स राजस्थान स्टेट पार्टनरशिप के अंतर्गत कल्प (Centre for Unfolding Learning Potentials) द्वारा समन्वित की जा रही है, जो प्रदेश के 16 जिलों में साझेदार संस्थाओं के सहयोग से लैंगिक समानता और बाल विवाह समाप्ति के लिए कार्यरत है। हमारी पहल अभियान को जिला स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए चयनित युवा नेतृत्वकर्ता युवक एवं युवतियों द्वारा जिले में संचालित किया जायेगा| इस अभियान के पोस्टर को जिला कलेक्टर द्वारा जारी किया गया | इस अवसर पर अभियान को जिले में संचालित करने वाले चयनित युवा नेतृत्वकर्ता भी उपस्थित रहे जो कि रचनात्मक माध्यमों, जनसंवादों और स्थानीय पहलों के ज़रिए बाल विवाह उन्मूलन और बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करेंगे।

कल्प के सचिव डॉ. ओमप्रकाश कुलहरि ने जिला कलेक्टर के साथ अभियान के उद्देश्यों और प्रमुख रणनीतियों को विस्तार से साझा किया। उन्होंने बताया कि “हमारी पहल” अभियान का एक मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाना भी है, जिनमें प्रमुख हैं – परिवहन वाउचर योजना, कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना। इस अवसर पर राजन चौधरी भी उपस्थित रहे | जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने युवाओं से संवाद करते हुए बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथाओं को समाप्त करने तथा बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका की सराहना की एवं गर्ल्स नॉट ब्राइड्स राजस्थान स्टेट पार्टनरशिप के अंतर्गत संचालित हमारी पहल अभियान को जिला स्तर पर पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया |




