रिपोर्टर चित्रांश शर्मा
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में राष्ट्रीय बाल दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया । इस अवसर पर शाहपुरा विधायक डॉ लालाराम बैरवा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बच्चों को राष्ट्रीय बाल दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि बाल मेला बच्चों में रचनात्मक गतिविधि को बढ़ावा देता है । बालकों में स्वरोजगारोन्मुखी शिक्षा के प्रति समाज जागरण का एक अभियान है । प्राचार्य ईश्वरलाल मीणा ने बताया कि बाल मेले में बच्चे स्वयं खाद्य सामग्री निर्माण करते हैं। उन्हें स्टॉल आवंटित की जाती है जहां पर वे अपनी सामग्री का विक्रय करते हैं । मेले में अतिथियों के अलावा, भैया बहनों के माता-पिता व नगर से भी गणमान्य नागरिक पहुंचे । मीडिया प्रभारी डॉक्टर परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि बाल मेले में पधारे एसीबीईओ डॉ सत्यनारायण कुमावत, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री राजेंद्र बोहरा, नगर अध्यक्ष पंकज सुगंधी, पूर्व नगर अध्यक्ष रमेश मारू, नगर महामंत्री राजाराम पोरवाल, भाजपा नेता बालाराम खारोल, स्वराज सिंह शेखावत, पवन सुखवाल, एसीबीईओ भंवर बलाई, यूसीईओ देवीलाल गुर्जर, मोहब्बत अली, आलोक सेंट्रल एकेडमी के निदेशक वीरेंद्र व्यास ने बाल मेले का भ्रमण किया तथा बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त उठाया । प्रभारी सुधा चौहान व ललिता धाकड़ ने बताया कि बाल मेले में वेदांत हाउस, विवेकानंद हाउस, नरेंद्र हाउस व रामकृष्ण हाउस को 40 से अधिक स्टॉल आवंटित की गई जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन पानी पतासा, मंचूरियन, जूस, दही पपड़ी, पापड़, केक, आइसक्रीम, फ्रूट क्रीम, छाछ, राबड़ी, मीठे पान, गुलकंद लड्डू, फल, पेस्ट्री, पापड़ पिज़्ज़ा जैसे विभिन्न व्यंजनों का सभी ने लुफ्त उठाया । मेले में विभिन्न प्रकार के खेलों का बच्चों ने आनंद लिया ।




