संवाददाता : सुरेश सैनी
झुझुनू,सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की घटना पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में ब्राह्मण समाज ने विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमल कान्त शर्मा की अगुआई में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर अरुण गर्ग को ज्ञापन सौंपा गया । जानकारी देते हुए विप्र फाउंडेशन के जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की घटना में अधिवक्ता प्रशांत भूषण द्वारा ब्राह्मण समाज को घसीटना उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है । ज्ञापन में जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज एक मर्यादित व सभ्य शिक्षित समाज होने के साथ सभी जातियों, वर्गों व सम्प्रदायों को सम्मान देकर साथ में लेकर चलने वाला समाज है ।

लेकिन कुछ समय से एक सोची समझी रणनीति के तहत ब्राह्मण समाज को लगातार निशाने पर लिया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ब्राह्मण समाज के ख़िलाफ़ ग़लत टिप्पणी कर सुर्खियां बटोरने का कार्य किया जा रहा है। ज्ञापन में अधिवक्ता प्रशांत भूषण की बार एसोसिएशन की सदस्यता समाप्त करने की माँग करते हुए विप्र समाज ने कहा कि प्रशांत भूषण अपने कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा ब्राह्मण समाज न्याय के लिए आंदोलन करेगा । इस अवसर पर विफा संगठन महामंत्री राम गोपाल महमिया, जिला महामंत्री वशिष्ठ कुमार शर्मा, संरक्षक एड. सुशील कुमार जोशी, रामगोपाल शर्मा बीएमएस, कोषाध्यक्ष राकेश सहल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ममता शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बगड़, जिला मंत्री रमेश चौमाल, नगर अध्यक्ष अनिल जोशी,पंडित हरिकिशन शुक्ला, चंद्र प्रकाश शुक्ला, सुरेश तिवारी, गोपी राम पुरोहित, चंद्र प्रकाश जोशी, सुनील शर्मा बिरमी वाला, शिक्षाविद श्याम सुंदर दाधीच, एड. कमल शर्मा,एड. पंकज बावलिया, विनोद शर्मा सहित ब्राह्मण समाज के गणमान्य जन उपस्थित थे।




